उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों को तीर्थयात्रा कराएगी योगी सरकार - up goverment

उत्तर प्रदेश सरकार अब मजदूरों का जीवन स्तर सुधारने उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ-साथ तीर्थाटन कराएगी. प्रदेश श्रमिक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि मजदूरों को आगामी जून माह में तीर्थाटन के लिए भेजा जाएगा.

सुनील भराला

By

Published : Feb 26, 2019, 12:23 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार अब मजदूरों को तीर्थाटन कराएगी. प्रदेश श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि मजदूरों का पहला दल इसी साल जून माह में भेजा जाएगा. बता दें कि सुनील भराला प्रदेश श्रमिक कल्याण परिषद के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला.

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि श्रमिक कल्याण परिषद विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. मजदूरों की बेहतरी के जरूरी उपाय पूरी ईमानदारी के साथ लागू कराए जाएंगे. मजदूरों का जीवन स्तर सुधारने के लिए उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

सरकार के अधिकारी इस दिशा में पहले से ही काम कर रहे हैं. जहां तक मजदूरों को तीर्थाटन कराने की बात है तो यह नई योजना है जिसकी शुरुआत भाजपा सरकार करने जा रही है. इसका मकसद मजदूरों को अच्छे जीवन स्तर के साथ ही उनकी आस्था और धार्मिक भावनाओं को भी मजबूत आधार प्रदान करना है.

उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से मजदूर परिवार हैं जो धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का सपना रखते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी और कार्यस्थल से अवकाश न मिलने की वजह से उन्हें अपना यह सपना पूरा करने का मौका नहीं मिल पाता है. इसके लिए विभिन्न फैक्ट्रियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से मिलकर इस पर बात की जाएगी, जिससे उन्हें तीर्थयात्रा के लिए अवकाश भी मिल सके.

उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा हुई है. श्रमिकों के कल्याण संबंधी योजनाओं को ईमानदारी के साथ लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि वह मजदूरों के हित के संरक्षक बनकर रहें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details