लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद पहली बार कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शासन से जारी हुई तबादला सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें तेजतर्रार अधिकारी नवनीत सिकेरा, रवि जोसेफ लोक्कू समेत 4 अधिकारियों के नाम हैं.
योगी सरकार पार्ट-2 ने चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पीटीसी उन्नाव बनाया गया है. वहीं, रवि जोसेफ लोक्कू को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ के पद से अपर पुलिस महानिदेशक विजिलेंस बनाया गया है. योगी सरकार ने एन. रविंद को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान से अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ बनाया है. वहीं धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी आरटीसी चुनाव भेजा गया है. धर्मेंद्र इससे पहले डीआईजी रूल्स एन्ड मैनुवल थे.