लखनऊ: योगी सरकार ने 38 आईपीएस अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को 28 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, 10 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है.
बीते दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी बैठक में जिन आईपीएस अधिकारियों के पदोन्नति पर सहमति हुई थी आज सीएम की मोहर लगने के बाद पदोन्नति का गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया.
जारी आदेश में एडीजी ज़ोन बरेली अविनाश चंद्र को डीजी के पद पर पदोन्नति दी गई है. वहीं चार आईजी को एडीजी के पद पर पदोन्नति दी गई है. इन अधिकारियों के नाम नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी और भजनी राम मीना हैं.
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में तीन डीआईजी शामिल है, जिसमें प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार व चन्द्र प्रकाश-।। जिनको सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है.
योगी सरकार ने इन IPS अफसरों को दिया नए साल का तोहफा...
योगी सरकार ने प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है. इन अफसरों की सरकार ने प्रोन्नति कर दी है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य
20 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी बनाया गया है. इनमें भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (रिटायर्ड), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश , सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा के नाम शामिल हैं.
10 पुलिस अधीक्षकों को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है. इनमें केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी, बबलू कुमार व संतोष कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप