लखनऊ: प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाला माघ मेला इस बार सबसे अलग होगा. योगी सरकार ने माघ मेले के लिए सबसे बड़ी तैयारी की है. संगम की रेती पर इस बार आस्था के साथ ही कदम-कदम पर सुरक्षा और कोरोना का प्रोटोकाल भी दिखाई देगा. हजारों साधु संत और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के साथ ही सरकार के सामने कोरोना से निपटने की कठिन चुनौती भी होगी. अब तक ज्यादातर मोर्चों पर कोरोना को मात दे चुकी योगी सरकार मेला क्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. मेला क्षेत्र में करीब 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की तैयारी है.
पांच सेक्टर में बांटा गया मेला गया क्षेत्र
कोविड को देखते हुए मेला क्षेत्र का फैलाव 650 वर्ग हेक्टेयर क्षेत्र में रखा गया है. मेला क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसमें तीन सेक्टर झूंसी और दो सेक्टर संगम तट से दारागंज के बीच होगा. मध्य प्रदेश और मिर्जापुर की तरफ से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार स्नान करने के लिए अरैल क्षेत्र के घाटों पर रोक लिया जाएगा. पश्चिम बंगाल, बिहार और वाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झूंसी क्षेत्र को तैयार किया जा रहा है. सुविधा के लिए गंगा नदी पर पांच पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. मेले में आने वाला कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे बेली कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.
मेले में हर दिन होगी 10 हजार लोगों की जांच
मेला क्षेत्र में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही करीब 10 हजार लोगों की कोरोना जांच प्रति दिन मेला क्षेत्र में की जाएगी. सभी पांच सेक्टरों में कोरोना के जांच केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 20 मोबाइल टीम भी तैनात की जाएगी, जो मेला क्षेत्र में घूम कर कोरोना जांच करेंगी. प्रयागराज मेला प्रशासन अखाड़ों, मंदिर समितियों और धार्मिक संगठनों के जरिये श्रद्धालुओं से भीड़ नहीं लगाने और कम से कम संख्या में आने की अपील भी करेगा. संगम पर लगने वाले माघ मेले की तैयारियों और कोविड से बचाव के दोहरे मोर्चे पर खुद सीएम योगी नजर रख रहे हैं.
प्रमुख स्नान पर्वों पर अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज
माघ मेले में पडऩे वाले प्रमुख स्नान पर्वों के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसें चलाएगा. स्नान पर्वों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग रूटों पर बसें चलाई जाएंगी. यात्रियों को बसों की सही सूचना देने के लिए बस अड्डों पर पूछताछ के अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे.
मेले की निगरानी करेंगे जांबाज कमांडो
मेला के प्रभारी अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मेले की निगरानी के लिए पुलिस के जांबाज कमांडो तैनात किए जा रहे हैं. सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी हरकत पर कमांडो अत्याधुनिक हथियारों का ट्रिगर दबा देंगे. कमांडो बलुआघाट से संगम और अरैल के आगे तक कांबिंग करेंगे. फाफामऊ घाट से संगम तक दूसरी टीम कांबिंग करेगी. कमांडो टीम वॉकीटॉकी समेत सुरक्षा से जुड़ी अन्य आधुनिक चीजों से भी लैस होगी. नदियों के दोनों तरफ सुरक्षा का घेरा तैयार करने के पीछे असामाजिक तत्वों के इस रास्ते से माघ मेला में घुसने से रोकना है.