उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी के मदरसों को योगी सरकार का फरमान, स्वतंत्रता दिवस मनाएं और हमें दिखाएं

योगी सरकार ने एक बार फिर यूपी के सभी मदरसों को फरमान जारी किया है. फरमान में कहा गया कि 15 अगस्त मनाने के बाद सभी मदरसे वीडियोग्राफी कर शासन को भेजें.

By

Published : Aug 8, 2019, 11:15 AM IST

यूपी के मदरसों को योगी सरकार का फरमान.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से मदरसे चर्चा का विषय बने रहे हैं. कभी मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की बात हो तो कभी स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर उसकी वीडियोग्राफी करा कर शासन को दिखाने का फरमान हो. यूपी में मदरसे सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं 15 अगस्त नजदीक आते ही एक बार फिर मदरसों को लेकर सरकार का फरमान जारी हो गया है.

यूपी के मदरसों को योगी सरकार का फरमान.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का जारी हुआ ये फरमान
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर 8 बिंदुओं पर आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि मदरसों को झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान गाना होगा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालना होगा. वहीं मदरसों के छात्र और छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी देनी होगी. मदरसों के छात्रों और छात्राओं को मदरसा परिसर में वृक्षारोपण करना होगा और उसके बाद राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी होगी और इस सबका विवरण यूपी के मदरसों को 7 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना होगा.

मदरसों में झंडारोहण और राष्ट्रगान की प्रस्तुति के आदेश और उसकी वीडियोग्राफी कराकर शासन को दिखाने के आदेश यूपी में नए नहीं हैं, लेकिन आगामी 15 अगस्त पर कई और बिंदु पुराने आदेश में जोड़ कर मदरसों से उनकी राष्ट्रभक्ति साबित करने को कहा गया है.
-मोहसिन रजा, राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details