उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेती-किसानी में नए अभिनव प्रयोग को बढ़ावा देगी सरकार, ये है योजना - खेती किसानी के लिए यूपी सरकार की नई योजना

योगी सरकार (Yogi government) एक योजना तैयार कर रही है, जिसमें खेती किसानी में नए तरह के अभिनव प्रयोग किए जाएंगे. इससे किसानों को उनकी फसल में अच्छी उपज प्राप्त होगी. इसको लेकर किसानों को प्रशिक्षित किए जाने की भी योजना तैयार की गई है

etv bharat
खेती किसानी के लिए योगी सरकार की नई योजना

By

Published : Jun 28, 2022, 3:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) ने खेती-किसानी को बढ़ावा देने और किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने को लेकर एक योजना तैयार की है. शासन के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, खेती-किसानी में नए अभिनव प्रयोग किए जाने को लेकर फैसला किया गया है. इसके अनुसार फसलों की ब्रांडिंग कराने के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने, जैविक खाद बीज के उपयोग और किसानों को हर स्तर पर प्रशिक्षित करने और आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर पूरी योजना तैयार की गई है.

खेती-किसानी की योजना के बारे में जानकारी देते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

जानकारी के अनुसार, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए पूरी योजना तैयार की गई है. जिसको लेकर किसानों को कम जमीन पर अधिक मुनाफे वाली फसल पैदा करने, फसलों की मार्केटिंग की सुविधा को जिला और मंडल स्तर पर उपलब्ध कराने को लेकर यह पूरा खाका तैयार किया गया है. खेती-किसानी को पूरी तरह से 'एक जनपद, एक उत्पाद योजना' (one district one product scheme up) के अंतर्गत शामिल करना और लघु उद्यमियों के साथ जोड़कर उन्हें उनकी उपज का अच्छा मूल्य दिलाने का काम कराया जाएगा.

खेती-किसानी को बढ़ावा दिए जाने को लेकर जो नए अभिनव प्रयोग किए जाने की बात की गई है, उनमें मुख्य रूप से कृषि से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देना, खेती-किसानी में जैविक खाद बीजों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना, तिलहन फसल के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि कराया जाना शामिल है. इसी तरह तकनीक के सहारे फसलों की पैदावार को बढ़ावा देना, तकनीक के सहारे फलों की फसलों को कम से कम नुकसान होने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें:यूपी में सेंट्रलाइज होगी इमरजेंसी सेवा, फोन पर एलॉट होंगे बेड

वहीं, फसल के किस्म के आधार पर कम बीच में ज्यादा उत्पादन कराया जाना और मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन को और अधिक बढ़ाये जाने की भी योजना को जगह दी गई है. इसके अलावा आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करना और कृषि यंत्रों की खरीद में किसानों को बेहतर सब्सिडी देने की योजना बनाई गई है.

उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि हम खेती-किसानी में नए अभिनव प्रयोग किए जाने को लेकर पूरी योजना तैयार कर रहे हैं. इसके माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेती किसानी में जैविक खाद और बीज भी उपलब्ध कराना एक बड़ा काम है. इस योजना के तहत हम जैविक बीज की व्यवस्था करा रहे हैं. इसके अलावा अन्य तरीके से भी किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने और अन्य खेती-किसानी को बढ़ावा देने की बात कही गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details