बरेली:योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिले के मीरगंज ब्लॉक परिसर में 'वृक्षारोपण अभियान' के तहत वृक्ष लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुंचा रही है. गांव-गांव में सफाई रहे, जागरूकता का अभियान चले, साथ ही टीकाकरण भी सभी लोग कराएं, क्योंकि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है.
वृक्षारोपण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीरगंज ब्लॉक में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभागार में अधिकारियों के साथ चली समीक्षा बैठक में उन्होंने विकास कार्याें की जानकारी ली. वहीं बारिश और भीषण गर्मी के बीच बिगड़ी विद्युत व्यवस्था में फॉल्ट ठीक न हो पाने की वजह भी उन्होंने पूछी. बैठक करने के बाद उन्होंने सचिवों को शपथ दिलाई, 'न रिश्वत लेंगे न लेने देंगे'. उन्होंने सचिवों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने का संकल्प दिलवाया.
बिजली कटौती से बिगड़े हालात, परेशान हो रहे लोग
उमस भरी गर्मी और आंधी-पानी के बीच होने वाली बिजली कटाैती से शहर के लोग काफी परेशान हैं, जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं. पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग होने वाले फॉल्टों को ठीक करने में सफल नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते बिजली विभाग के अफसर अपनी तकनीकी दिक्कत व स्टाफ का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. आलम ये है कि पिछले एक सप्ताह से जबसे भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तो एक के बाद एक कई सब स्टेशनों में फॉल्ट हो रहे हैं, जिससे लगभग पूरे देहात इलाके व कस्बे में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. कई इलाकों में घंटों-घंटों बत्ती गुल रहती है.
अधिकारी बोले- अचानक लोड आने से बढ़े हैं फॉल्ट
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार दो दिन पहले प्रदेश में 24 हजार मेगावाट बिजली की सप्लाई हुई. बरेली में भी करीब 450 मेगावाट बिजली खपत रही. इस रिकार्ड खपत का सीधा मतलब है कि बिजली उपकरणों पर सीधा लोड पड़ता है.
मीडिया से बात करते हुए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पंचायत से संबंधी सभी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है. सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुंचा रही है. गांव में सफाई रहे, जागरूकता का अभियान चले, साथ ही टीकाकरण भी सभी लोग कराएं, इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं.
भाजपा अपने दम पर बनाएगी सरकार
उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. हम एक अद्रश्य शत्रु से लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. जल्द ही सूबे में बिजली उत्पादन क्षमता 16 हजार से बढ़कर 28 हजार मेगावाट होने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा का परचम लहराया है. आने वाले दिनों में बीजेपी अपने काम के दम पर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की एक बार फिर सरकार बनाएगी.