उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी वन महोत्सव: योगी के मंत्रियों ने किया वृक्षारोपण - gorakhpur news

yogi government launched van mahotsav campaign
yogi government launched van mahotsav campaign

By

Published : Jul 4, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:42 PM IST

22:33 July 04

इटावा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया पौधरोपण.

इटावा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया पौधरोपण.

इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 'वन महोत्सव' के दौरान 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. 4 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसी कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इटावा पहुंचकर पौधरोपण किया.

यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सभी को पौधे रोपित करना चाहिए. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जो कांग्रेस एक जनपद में चुनाव लड़ने लायक नहीं है, वह देश में बीजेपी का विकल्प बनना चाहती है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जनहितकारी योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचा है. इसलिए जनता भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करती है.

21:05 July 04

फर्रुखाबाद में सांसद, नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को सहजन के पौधे वितरित किए गए.

वृक्षारोपण करतीं नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला.

फर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लॉक के जसूपुर गांव के पंचवटी में जिले के सांसद मुकेश राजपूत व नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान विधायक अमृतपुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे. 

बता दें कि जिले में आज विभिन्न विभागों द्वारा 29 लाख पौधे लगाए गए. जिले के सांसद मुकेश राजपूत व नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने राजेपुर ब्लॉक में पौधरोपण किया. इस दौरान सांसद, नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को सहजन के पौधे वितरित किए गए. वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज सब संकल्प लें कि वृक्ष लगाना भी है और उसको बचाना भी है. सभी नागरिक पौधों को बचाने की जिम्मेदारी उठाएं.

वहीं नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने कहा कि वृक्ष बचपन से हमारे करीबी मित्र जैसे होते हैं. जीवन में पग-पग पर लकड़ी हमारा साथ देती है. ऑक्सीजन भी वृक्ष से ही प्राप्त होती है. शासन द्वारा जनजागरूकता फैलाने हेतु पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. उन्होंने जनसमान्य से अपील की कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने हेतु प्रेरित करें. विद्यालयों में फल और छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश उन्होंने दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा 29 लाख पौधों के साथ वृक्षारोपण कराया जा रहा है. जनपद में करीब 3,000 हेक्टेयर भूमि जिस पर लोग अनावश्यक कब्जा किये हुए थे, उसको कब्जा मुक्त कराया गया और उस भूमि पर वन विभाग के माध्यम से वन स्थापित कराए गए हैं. जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.

19:12 July 04

'आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं' के सकल्प के साथ किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करते कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा.

गोण्डा: 'वृक्षारोपण अभियान' के क्रम में रविवार को जिले में 41 लाख 6 हजार 300 पौधे रोपित किए गए. 'आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं' के सकल्प के साथ जिले के नोडल अधिकारी व प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा करनैलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सकरौरा घाट (विकासखण्ड हलधरमऊ के ग्राम बटौरा बख्तावर) और ब्लॉक करनैलगंज के ग्राम पचमरी में पौधरोपण किया गया.

इस अवसर पर नोडल अधिकारी  आलोक सिन्हा ने कहा कि 'वृक्षारोपण अभियान' में पर्यावरण, वन विभाग एवं 26 अन्य राजकीय विभागों द्वारा स्वयं व जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार का वृक्षारोपण अभियान कुपोषण, जैव विविधता व जैविक पद्धति एवं इम्युनिटी बूस्टर प्रजातियों के पौधों के रोपण पर विशेष रूप से केन्द्रित है. कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सहजन सहित 25 से अधिक फलदार प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है, जिसमें सहजन, सागौन, शीशम, खैर, अर्जुन एवं अन्य फलदार व चारा प्रजातियों के पौधे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लक्षित 49 लाख पौधों की आपूर्ति विभागों को निःशुल्क कराने की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की गई है.

17:00 July 04

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाथरस में किया वृक्षारोपण

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाथरस में किया वृक्षारोपण.

हाथरस: जिले में पहुंचे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने 'वृक्षारोपण अभियान' के तहत वृक्ष लगाए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का आज रोपण होना है. अलग-अलग विभागों के द्वारा हाथरस में भी 25 लाख से अधिक वृक्षों का रोपण होना है. वन विभाग के द्वारा यह 'वृक्षारोपण अभियान' शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों की वृक्षों के रख-रखाव व संरक्षित करने की जवाबदेही तय की गई है. उम्मीद है कि इस बार वृक्ष लगाने के साथ ही उनके रख-रखाव का ख्याल रखा जाएगा.

16:47 July 04

बरेली पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा का परचम लहराया है. वैसे ही बीजेपी अपने काम के दम पर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बरेली में किया वृक्षारोपण.

बरेली:योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिले के मीरगंज ब्लॉक परिसर में 'वृक्षारोपण अभियान' के तहत वृक्ष लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुंचा रही है. गांव-गांव में सफाई रहे, जागरूकता का अभियान चले, साथ ही टीकाकरण भी सभी लोग कराएं, क्योंकि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है.

वृक्षारोपण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीरगंज ब्लॉक में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभागार में अधिकारियों के साथ चली समीक्षा बैठक में उन्होंने विकास कार्याें की जानकारी ली. वहीं बारिश और भीषण गर्मी के बीच बिगड़ी विद्युत व्यवस्था में फॉल्ट ठीक न हो पाने की वजह भी उन्होंने पूछी. बैठक करने के बाद उन्होंने सचिवों को शपथ दिलाई, 'न रिश्वत लेंगे न लेने देंगे'. उन्होंने सचिवों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने का संकल्प दिलवाया. 

बिजली कटौती से बिगड़े हालात, परेशान हो रहे लोग 
उमस भरी गर्मी और आंधी-पानी के बीच होने वाली बिजली कटाैती से शहर के लोग काफी परेशान हैं, जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं. पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग होने वाले फॉल्टों को ठीक करने में सफल नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते बिजली विभाग के अफसर अपनी तकनीकी दिक्कत व स्टाफ का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. आलम ये है कि पिछले एक सप्ताह से जबसे भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तो एक के बाद एक कई सब स्टेशनों में फॉल्ट हो रहे हैं, जिससे लगभग पूरे देहात इलाके व कस्बे में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. कई इलाकों में घंटों-घंटों बत्ती गुल रहती है.

अधिकारी बोले- अचानक लोड आने से बढ़े हैं फॉल्ट
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार दो दिन पहले प्रदेश में 24 हजार मेगावाट बिजली की सप्लाई हुई. बरेली में भी करीब 450 मेगावाट बिजली खपत रही. इस रिकार्ड खपत का सीधा मतलब है कि बिजली उपकरणों पर सीधा लोड पड़ता है.

मीडिया से बात करते हुए उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पंचायत से संबंधी सभी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है. सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुंचा रही है. गांव में सफाई रहे, जागरूकता का अभियान चले, साथ ही टीकाकरण भी सभी लोग कराएं, इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं. 

भाजपा अपने दम पर बनाएगी सरकार
उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. हम एक अद्रश्य शत्रु से लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है. जल्द ही सूबे में बिजली उत्पादन क्षमता 16 हजार से बढ़कर 28 हजार मेगावाट होने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा का परचम लहराया है. आने वाले दिनों में बीजेपी अपने काम के दम पर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की एक बार फिर सरकार बनाएगी.

16:08 July 04

'वन महोत्सव' अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में 50 लाख पौधे लगाए गए. यहां वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने आए जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्‍त्री ने 'वृक्ष लगाओ, कोरोना भगाओ' का मंत्र दिया.

गोरखपुर में वृक्षारोपण करते प्रभारी मंत्री रमापति शास्‍त्री.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य को हरा-भरा बनाने में जुट गई है. योगी सरकार द्वारा रविवार को 'वन महोत्सव' के अंतर्गत 25 करोड़ पौधे लगाने के बड़े अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

सीएम सिटी में प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण
गोरखपुर के विनोद वन स्थित रामगढ़ वन विभाग भवन रेंज तिकोनिया में 'वन महोत्सव' मनाया गया. वन महोत्सव में गोरखपुर के प्रभारी व यूपी के वन एवं पर्यावरण और समाज कल्‍याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण किया. गोरखपुर में ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की मदद से जिले की 1,294 ग्राम पंचायतों में रविवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया. 

वन एवं पर्यावरण व समाज कल्‍याण मंत्री रमापति शास्‍त्री ने बताया कि आज यूपी में 25 करोड़ और गोरखपुर में 50 लाख पौधे रोपे गए हैं. इस अवसर पर उन्‍होंने कोरोना से दिवंगत वनकर्मियों के स्‍मारक का लोकार्पण किया. उन्‍होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने 'वृक्ष लगाओ, कोरोना भगाओ' का मंत्र भी दिया.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details