लखनऊ: प्रदेश में निराश्रित गोवंश को लेकर गंभीरता बरती जा रही है. इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं भी इसके प्रति संजीदा रहते हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गोवंश के प्रति सरकार की तमाम योजनाएं बताई.
निराश्रित गोवंश को गोद लेने की योजना. पूरे प्रदेश के निराश्रित स्थलों का होगा सत्यापन
मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार समेत सभी आलाधिकारियों ने निराश्रित स्थलों का सत्यापन करने के लिए अपने विचार प्रकट किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी भी की जा रही है.
सर्दी से पहले होगा इंतजाम
वहीं आईएएस मनीष ने बताया कि सर्दी शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन व्यापक इंतजाम कर लेगा और बहुत जल्द 900 रुपये देकर एक निराश्रित गोवंश को गोद लेने की योजना भी शुरू की जाएगी.
प्रदेश में काम कर रहे 100 निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्र
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में करीब 100 निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्र काम कर रहे हैं, जिनमें करीब 14 हजार निराश्रित गोवंश रह रहे हैं.
सरकार ला रही नई योजना
मनीष बंसल ने बताया कि बहुत जल्द प्रदेश सरकार एक नई योजना ला रही है, जिसमें 900 रुपये देकर एक निराश्रित गोवंश को गोद लिया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने जानवरों के लिए हरा चारा भूसा की व्यवस्था कराने के लिए अपने विभाग को एक लेटर भी लिखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस योजना में जनसहभागिता की भी अपील की है.
इसे भी पढ़ें-बरेलीः कान्हा उपवन में गोवंशों की मौत से साधु-संतों में रोष, निकाला मार्च