उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बीजेपी पर भारी रहा सपा गठबंधन, 4 सीटों पर कब्जा

यूपी में भले ही भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही हो, लेकिन मेरठ जिले में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है. 2017 में बीजेपी जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर काबिज हुई थी, लेकिन इस बार जो चुनाव परिणाम आए हैं उसमें बीजेपी को यहां नुकसान उठाना पड़ा है.

ETV BHARAT
MERUT

By

Published : Mar 11, 2022, 7:00 PM IST

मेरठ: 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. मेरठ की 7 विधानसभा सीटों में से सपा रालोद गठबंधन ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार सपा और रालोद गठबंधन का व्यापक असर जिले में दिखाई दिया है. 7 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर गठबंधन परचम लहराने में कामयाब रहा है, जबकि भाजपा को यहां नुकसान हुआ है और उसे 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

इस बार बीजेपी को 4 सीटें गठबंधन के हाथों गंवानी पड़ी, बाल्कि यूपी की बड़ी जीतों में से एक जीत मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल करीब एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. उनहोंने यहां से सपा प्रत्याशी मनीषा अहलावत को हराया है.

यह भी पढ़ें : जीत नहीं तो एक तिहाई सीट ही सही, अखिलेश यादव ने किया जनता को धन्यवाद

बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम हारे

गौर करने वाली बात ये है कि भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले संगीत सोम भी जीत नहीं पाए. यानी सपा गठबन्धन ने मेरठ में भाजपा को कड़ी चुनौती दी. मेरठ के सरधना विधानसभा सीट पर सपा के अतुल प्रधान ने दो बार के विधायक भाजपा के संगीत सोम को 18 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया.

वहीं, सिवालखास विधानसभा सीट भी सपा गठबंधन ने बीजेपी से छीन ली. रालोद प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद ने भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह को करीब 9 हजार वोटों से हरा दिया. शहर विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन प्रत्याशी रफीक अंसारी ने भी करीब 26 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा को हरा दिया.

2 सीटों पर सिमट गई बीजेपी

जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और योगी राज में मंत्री दिनेश खटीक सपा गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा को 5 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे. किठौर विधानसभा सीट पर सपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने भी 2017 की हार का बदला ले लिया. शाहिद मंजूर ने भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी को पटखनी देकर जीत दर्ज कर ली.

मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमेंद्र तोमर और सपा गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी के बीच मतगणना के अंतिम दौर तक उठापटक चलती रही. लेकिन अंत में लगभग 8 हजार वोटों से सोमेंद्र तोमर ने आदिल चौधरी को हराकर जीत दर्ज की. इस तरह मेरठ में बीजेपी अब 3 सीटों पर ही सिमट कर रह गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details