उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो सीनियर IAS केंद्र सरकार के लिए कार्यमुक्त, ब्यूरोक्रेसी में जल्द होंगे बदलाव

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक कुमार प्रथम को केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में सचिव बनाया गया था तो वहीं औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टंडन को केंद्र सरकार के खनिज मंत्रालय में सचिव बनाया गया था. इन दोनों IAS अधिकारियों को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने गुरुवार को कार्यमुक्त कर दिया गया है. जिसके बाद अब यूपी सरकार कई ब्यूरोक्रेट के तबादलों पर विचार कर रही है.

यूपी ब्यूरोक्रेसी में जल्द होंगे बदलाव
यूपी ब्यूरोक्रेसी में जल्द होंगे बदलाव

By

Published : Jan 28, 2021, 6:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. यूपी कैडर के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को उन्हें केंद्र सरकार के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़े बदलाव होने की संभावना है.

ये दो आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार के लिए हुए कार्यमुक्त
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक कुमार प्रथम को केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में सचिव बनाया गया था तो वहीं औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टंडन को केंद्र सरकार के खनिज मंत्रालय में सचिव बनाया गया था. इन दोनों अधिकारियों को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आज कार्यमुक्त कर दिया है.

जल्द मिलेगी खाली पदों पर तैनाती
दोनों आईएएस अधिकारियों को केंद्र के लिए कार्यमुक्त किये जाने के बाद अब यूपी में खाली औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तथा औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आयुक्त के पद पर नई तैनाती जल्द ही की जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विभागों में भी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल की चर्चा नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही है.

ताकतवर सीनियर ब्यूरोक्रेट के तबादले की भी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे एक ताकतवर सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के भी तबादले की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी तबादले करने पर विचार कर रही है. अभी पिछले दिनों कई जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए भी गए थे.

पंचायत चुनाव से पहले बड़े फेरबदल संभावित
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी कर रही है. ऐसे में कई जिलों के डीएम से लेकर कई कमिश्नर सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी है. इसके अलावा शासन स्तर पर भी अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव स्तर और विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.


कुछ और अधिकारी केंद्र में पा सकते हैं तैनाती

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कैडर के कुछ और सीनियर अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण तैनाती मिलने की चर्चाएं हो रही हैं. इनमें मुख्य रूप से सीनियर आईएएस अपर मुख्य सचिव बेसिक और राजस्व विभाग रेणुका कुमार और प्रमुख सचिव पशुधन विभाग भुवनेश कुमार के नाम शामिल हैं. इन्हें केंद्र सरकार में तैनाती दी जा सकती है. इसके अलावा कई अधिकारी हैं जिनके पास कई विभागों का चार्ज है तो इनके विभागों की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों को दिए जाने की भी चर्चा शासन स्तर पर हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details