उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो ठंडे बस्ते में ही रहेगा योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार! - lucknow news in hindi

गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा जब वीआरएस लेकर भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य बने तो लगा कि योगी सरकार का जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा और शर्मा को सरकार में बड़े पद से नवाजा जाएगा. हालांकि अभी तक योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है. वहीं 18 तारीख से बजट सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार टलता हुआ दिखाई दे रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Feb 16, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 6:32 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट का विस्तार टलता दिखाई दे रहा है. अटकलें लगाई जा रही थी कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार मार्च के पहले सप्ताह तक हर हाल में हो जाएगा, लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार अभी तक नहीं हो सका है. सरकार के पास अब केवल दो दिन का समय बचा है. इसके बाद बजट सत्र शुरू हो जाएगा.

बजट सत्र के बाद पंचायत चुनाव
बजट सत्र के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार संभव नहीं है. यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र का 10 मार्च तक प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है. इससे साफ है कि मंत्रिमंडल विस्तार 10 मार्च तक अब नहीं हो सकेगा. इसके बाद प्रदेश में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होनी है.

राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 20 से 22 मार्च तक प्रदेश के पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका जा सकता है. पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. लिहाजा पंचायत चुनाव के दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सकेगा. फिलहाल अब यह माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव तक मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है. हालांकि सरकार हो या संगठन किसी भी पक्ष से इस पर कुछ भी बोलने से मना किया जा रहा है.

10 मार्च तक विस्तार की अटकलों पर विराम
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा के वीआरएस लेकर भाजपा ज्वाइन करने के घटनाक्रम को माना जा रहा था. चर्चा है कि अरविंद कुमार शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री या फिर कोई अन्य बड़ा पद दिया जा सकता है. ताकि वे प्रधानमंत्री मोदी के अनुरूप यूपी का विकास करने में मददगार साबित हों. फिलहाल माना जा रहा है कि 10 मार्च तक इन सारी अटकलों पर विराम लगा गया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details