लखनऊ:सीएम योगी के निर्देश पर ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वह अपने यहां एक समय में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर बुलाएं. शेष 50 फीसदी कर्मचारियों को घर पर रहने दें और आवश्यकता पड़ने पर ही उन्हें बुलाया जाए.
सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि सभी विभागाध्यक्ष इस प्रकार की व्यवस्था करें कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह ख, ग तथा घ के 50% कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित हो. साथ ही शेष 50% घर से ही कार्य करेंगे. इसके लिए विभागाध्यक्षों के स्तर से रोस्टर तय किया जाएगा. ऐसे सभी कर्मचारी अल्टरनेट सप्ताह में कार्यालय आएं, लेकिन इससे शासकीय कार्य में विशेष रूप से बजट के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो.
प्रथम सप्ताह में कार्यालय आने वाले कर्मियों का चिह्निकरण करते समय घर से दूरी एवं कार्यालय आने में उपयोग किए जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाएगा. कार्यालय आने वाले कर्मियों के लिए भी समय का आवंटन तीन पालियों में किया जाए. 9 बजे से शाम 5 बजे तक. दूसरी पाली का समय 10 बजे से शाम 6 बजे तक और तीसरे पॉली के कर्मियों को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक बुलाया जाएगा.