लखनऊ:प्रयागराज के एसएसपी अतुल शर्मा पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रयागराज में 24 घंटे में 6 हत्याओं के बाद अतुल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. अतुल शर्मा को इससे पहले डीजीपी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया था, अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी जगह सत्यार्थ अनिरुद्ध को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है.
प्रयागराज में रविवार को धूमनगंज में ट्रिपल मर्डर के बाद थरवई में पति-पत्नी और अल्लापुर में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं के बाद योगी सरकार फौरन हरकत में आई. पहले योगी सरकार ने एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा को डीजीपी ऑफिस से संबंद्ध किया था, उसके बाद सोमवार शाम अतुल शर्मा को सस्पेंड कर दिया.
एसएसपी अतुल शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई प्रयागराज में लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में 6 घटनाएं हुई हैं. रविवार को धूमनगंज इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी गई. वहीं देर रात प्रयागराज में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं के कुछ ही घंटों बाद रविवार की देर रात गंगा पारा में एक घर में सो रहे दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
सवाल उठता है, प्रयागराज में 24 घंटे में 6 हत्याओं के मामले के बाद सीएम ने एसएसपी पर कार्रवाई की है. भले ही प्रयागराज में 24 घंटे में छह हत्याओं के बाद अपनी नाक बचाने के लिए योगी सरकार ने एसएसपी को हटा दिया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज के साथ-साथ सहारनपुर में एक पत्रकार व उसके भाई की रंजिश के चलते गोली मार दी गई. सहारनपुर में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद अभी तक योगी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.