लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले पर भी मोहर लगने की संभावना जताई जा रही है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मंत्रियों के साथ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखेंगे. लोक भवन ऑडिटोरियम में दोपहर 12:30 बजे स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म दिखाई जाएगी.
सूत्रों का कहना है कि मंत्री परिषद की बैठक में तेजस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री भी किया जा सकता है. पूर्व में उत्तर प्रदेश में कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है. खासकर वह फिल्में जिनकी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी. द कश्मीर फाइल्स, सुपर थर्टी, सम्राट पृथ्वीराज, तांहा जी जैसी फिल्में यूपी में टैक्स फ्री हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट के में यूपी कई महत्वपूर्ण फसलों पर मुहर लग सकती है. नए पराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. ₹25 प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य बढ़ाएजाने की चर्चा है.