उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकता है गन्ने का रेट, बिजली भी हो सकती है सस्ती - Yogi Cabinet meeting at Lok Bhavan

लखनऊ स्थित लोक भवन ऑडिटोरियम में आज दोपहर 12:30 बजे स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म (Yogi Cabinet meeting at Lok Bhavan in Lucknow) दिखाई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि बैठक में तेजस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री भी किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:27 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले पर भी मोहर लगने की संभावना जताई जा रही है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मंत्रियों के साथ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखेंगे. लोक भवन ऑडिटोरियम में दोपहर 12:30 बजे स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म दिखाई जाएगी.

योगी कैबिनेट की बैठक आज.

सूत्रों का कहना है कि मंत्री परिषद की बैठक में तेजस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री भी किया जा सकता है. पूर्व में उत्तर प्रदेश में कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है. खासकर वह फिल्में जिनकी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी. द कश्मीर फाइल्स, सुपर थर्टी, सम्राट पृथ्वीराज, तांहा जी जैसी फिल्में यूपी में टैक्स फ्री हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट के में यूपी कई महत्वपूर्ण फसलों पर मुहर लग सकती है. नए पराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. ₹25 प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य बढ़ाएजाने की चर्चा है.

आजम के ट्रस्ट पर संकट.

गन्ना एवं चीनी उद्योग औद्योगिक विकास आवास विभाग नगर विकास समेत कई विभागों के प्रस्ताव भी हैं. इसके साथ ही प्रदेश की नई शीरा नीति भी सरकार जारी कर सकती है. देसी शराब बनाने वाली डिस्लरी को आरक्षित शीरे का कोटा बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है. औद्योगिक विकास विभाग की नई प्रत्यक्ष विदेशी नीति को भी मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिल सकती है. निवेशकों को सस्ती जमीन समेत विभिन्न सहूलियतें देने पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें : छात्राओं ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी, बीजेपी नेता ने स्पॉन्सर किया टिकट

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ देखी फिल्म पृथ्वीराज चौहान, ये तारीफ की

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details