लखनऊ:पूरे दुनियाभर में आजविश्व बाल श्रम निषेध दिवस ( world day against child labour 2021) मनाया जा रहा है.इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम पर रोक लगाना भी है. हर साल यह कोशिश रहती है कि 12 जून को विश्व दिवस बाल श्रमिकों की दुर्दशा को उजागर किया जाए. सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को जागरूक किया जाता है और उनकी मदद के लिए कई कैंपेन भी चलाए जाते हैं. बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस 2021 की थीम 'कोरोना वायरस(corona virus) के दौर में बच्चों को बचाना'' रखी गई है.
बाल मजदूरी मानवता पर कलंक: योगी आदित्यनाथ
पूरे विश्व में आज के दिन विश्व बाल श्रम निषेध दिवस( world day against child labour 2021) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक करना होता है. हर साल इसकी अलग थीम रखी जाती है.
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने ट्वीट कर अपील की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाल मजदूरी मानवता पर कलंक है. इसे रोकना हर सभ्य समाज का कर्तव्य है. 'विश्व बालश्रम निषेध दिवस' हमें बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए सचेत करता है. आइए, आज 'विश्व बालश्रम निषेध दिवस' के अवसर पर हम सभी इस कलंक को समाप्त करने का प्रण धारण करें.