उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए CM ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिवस तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से काफी किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, जिसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि किसान भाई-बहन आश्वस्त रहें कि खेत में खड़ी फसलों के नुकसान का अविलंब आकलन के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है.

ETV BHARAT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Mar 6, 2020, 11:20 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके किसान भाइयों से उनके नुकसान की भरपाई के लिए आकलन के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं.

सीएम ने ट्वीट में लिखा ये संदेश
प्यारे प्रदेशवासियों, प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई है. प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. किसान भाई-बहन आश्वस्त रहें, खेत में खड़ी फसलों को हुए नुकसान के अविलंब आंकलन के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है. आप सभी अपना ख्याल रखें.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिवस तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से काफी किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं और उसको लेकर भरपाई के लिए आपदा राहत कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसानों की मदद की जा सके.

आपदा राहत कार्यालय की तरफ से भी सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द किसानों को उनके बीघा बार और कौन सी फसल में क्या नुकसान हुआ है. उसकी पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय और आपदा राहत कार्यालय को भेजा जाए, जिससे किसानों को राहत मुहैयाकराई जा सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details