उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती: सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए निर्देश - appointment letter to assistant teacher

सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं.

yogi government
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 18, 2020, 2:27 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायक अध्यापकों की भर्ती के प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं. 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के मौजूदा कट ऑफ को सही ठहराया है. शिक्षक भर्ती में जारी कट ऑफ को लेकर शिक्षामित्रों ने विरोध किया था.

शिक्षा मित्रों को एक और मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षामित्र जिन्हें मौका नहीं मिला है, उनकों राज्य सरकार द्वारा एक और अवसर दिया जाएगा. उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति लेकर सहायक अध्यापक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करें.

बचे हुए पदों पर नियुक्ति जल्द
योगी सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रारूप पर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा कर पूरे देश में ये संदेश दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर गांव, गरीब किसान का अधिकार है जिसे लेकर योगी सरकार काम कर रही थी. राज्य सरकार 69 हजार में से 31 हजार 227 पदों पर भर्ती पूरी कर चुकी है। शेष पदों पर अब प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details