लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं और मुरादनगर की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है. सीएम योगी ने इन मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है. बदायूं में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. मामले की जांच के लिए अब एसटीएफ को लगाया गया है. वहीं 3 दिन पहले गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत के मामले में अब एसआईटी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. दोनों ही मामले काफी बड़े हैं और इन मामलों को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
बदायूं और मुरादनगर मामले पर सख्त हुए योगी, कठोर कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश में बदायूं और मुरादनगर की घटना को लेकर विपक्ष आक्रामक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों ही मामलों पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई की बात कही है. बदायूं गैंगरेप मामले की जांच अब एसटीएफ करेगी और मुरादनगर श्मशान घाट मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है.
बदायूं गैंगरेप की जांच करेगी एसटीएफ
रविवार की शाम उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ 3 आरोपियों ने गैंगरेप कर उसके साथ हैवानियत की. इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो की गिरफ्तारी हो चुकी है और मुख्य आरोपी महंत अभी भी फरार है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है. अब मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच एसटीएफ से कराने के निर्देश दिए हैं.
मुरादनगर श्मशान घाट की जांच अब एसआईटी करेगी
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने के चलते एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना में भ्रष्टाचार का खुला खेल भी सामने आया था. वहीं इस घटना को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच अब एसआईटी से कराने का फैसला लिया गया है.