उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 23, 2021, 4:14 AM IST

ETV Bharat / state

पोषण अभियान जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पोषण अभियान जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसमें महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित पोषण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी.

कार्यशाला का हुआ आयोजन
कार्यशाला का हुआ आयोजन

लखनऊ: उप्र राज्य महिला आयोग में 'पोषण अभियान से सम्बन्धित जागरूकता' कार्यक्रम विषय पर बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित हुई. यह कार्यक्रम उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला की शुरुआत आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह और अंजु चौधरी,सदस्य सचिव अर्चना गहरवार, कमलेश गुप्ता, उप-निदेशक, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,डॉ. रिचा पाण्डेय यूनीसेफ के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई. अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित पोषण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकरी के लिए इस कार्यशाला का आयोजन कराया गया. जिससे आयोग के पदाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चियों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके.

जागरूकता कार्यक्रम में कमलेश गुप्ता, उप निदेशक निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उप्र द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित पोषण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिसमें वजन और अतिकुपोषित-कुपोषित (सैम और मैम) बच्चों का चिन्हांकन एवं पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता, पोषण पाटिका एवं पौधारोपण, सुपोषण लिए योगा एवं आयुष का महत्व, स्थानीय खाद्य पदार्थ पर जन के जागरुकता और अनुपूरक पोषाहार का वितरण की जानकारी दी गई. इतना ही नहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदेश के प्राइमरी स्कूल पूर्व शिक्षा (विभागीय) समस्त आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम अनौपचारिक अनुपूरक (विभागीय), प्रतिरक्षण सेवायें (अन्तर्विभागीय), स्वास्थ्य जाय (अन्तर्विभागीय पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (अन्तर्विभागीय), निर्देशन एवं सन्दर्भन सेवायें (विभागीय), गुणवत्ता परक अन्नप्राशन व गोदभराई योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी. साथ ही कार्यशाला में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से मौजूद मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण मिशन में किए गए कार्यों से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किए.

कार्यशाला का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, अजु चौधरी, अनीता सिंह, सुमन चतुर्वेदी, सुनीता बसल, निर्मला द्विवेदी, राखी त्यागी, निर्मला दीक्षित, मीना कुमारी, डॉ. कन्चन जायसवाल, प्रभा गुप्ता, पूनम कपूर, ऊषारानी, अनीता सधान, शशि मौर्या कुमुद श्रीवास्तव रामसखी कठेरिया, संगीता तिवारी, सुमन सिंह, अंजू प्रजापति, अर्चना, मिथिलेश अग्रवाल, रंजना शुक्ला, वित्त एवं लेखाधिकारी स्वाती वर्मा, डॉ. रिचा पाण्डेय यूनीसेफ एवं कमलेश गुप्ता, उप निदेशक, निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उप्र सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने की महन्त नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति

ABOUT THE AUTHOR

...view details