लखनऊ: दीपावली के दूसरे दिन सरकारी दफ्तर खुले तो थे, लेकिन आम जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिला. इसकी वजह थी कि ऑफिस में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलम को हाथ ही नहीं लगाया, जिससे कोई काम संपन्न नहीं हो सका. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का काम तो हुआ, लेकिन काउंटरों पर वाहन संबंधी कोई काम नहीं किया गया. इससे आरटीओ कार्यालय में काम कराने पहुंचे लोग वापस अपने घर लौट आए.
नहीं हुआ सरकारी दफ्तर खुलने का कोई फायदा, क्लर्कों ने नहीं लगाया कलम को हाथ - लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर
लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के खुलने का कोई फायदा नहीं हुआ. भगवान चित्रगुप्त की पूजा होने के कारण यहां पर वाहन संबंधी कोई काम नहीं किया गया.
दीपावली के दूसरे दिन परेवा होती है और इस दिन छुट्टी रहती है. सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं. इसी दिन भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती है, जिससे लोग कलम को हाथ नहीं लगाते हैं. हालांकि इस बार दीपावली के ठीक दूसरे दिन सूर्य ग्रहण और सूतक लगा हुआ है. लिहाजा, परेवा एक दिन बाद पड़ रही है. इसके बावजूद आरटीओ कार्यालय में एक दिन पहले मंगलवार को ही कर्मचारियों ने परेवा मान ली और कोई काम नहीं किया. किसी भी प्रपत्र पर कलम से सिग्नेचर नहीं किए. हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस का काम इसलिए बाधित नहीं हुआ, क्योंकि इसमें कलम की आवश्यकता नहीं पड़ती है. सारा काम ऑनलाइन होता है.
यह भी पढ़ें:आरटीओ कार्यालय से गायब हुईं परमिट की 600 फाइलें, लाखों रुपये डकार गए बाबू