उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री और अपर मुख्य सचिव से बातचीत के बाद कार्य बहिष्कार स्थगित

लखनऊ में मंत्री और अपर मुख्य सचिव से बातचीत के बाद शुक्रवार से चल रहा कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया. राजधानी के प्राग नारायण रोड क्षेत्र में समाज कल्याण निदेशालय के लोग काम पर लौट आये.

मंत्री और अपर मुख्य सचिव से बातचीत के बाद कार्य बहिष्कार स्थगित
मंत्री और अपर मुख्य सचिव से बातचीत के बाद कार्य बहिष्कार स्थगित

By

Published : Mar 14, 2021, 7:53 AM IST

लखनऊः शुक्रवार को मंत्री और मुख्य सचिव की बातचीत के बाद समाज कल्याण निदेशालय में चल रहा कार्य बहिष्कार खत्म हो गया. जिसके बाद कार्यालय में विधिवत शासकीय कार्य प्रारंभ कर दिया गया. समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ विकास विभाग और हाजी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समन्वय समिति ने 10 मार्च को अपर मुख्य सचिव कार्मिक से वार्ता की गयी थी.

कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं

कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. आश्वासन समिति के सदस्य ने बताया कि शनिवार को समाज कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने बातचीत के लिए बुलाया था. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव से भविष्य में अमर्यादित आचरण न करने का आश्वासन दिया. वित्तीय साल की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए कार्य बहिष्कार को खत्म करने की अपील की है. समिति की मांग पर जल्द कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. इसके साथ ही कार्य बहिष्कार के दौरान किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जायेगी, इसका भी आश्वासन दिया.

ये था मामला

कार्य बहिष्कार की वजह समाज कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी से प्रमुख सचिव के अभद्र टिप्पणी करने के बाद एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गयी. जिसकी वजह से कार्य बहिष्कार किया गया था. इसी मामले को लेकर विभाग के कर्मचारी नेता बीते मंगलवार की सुबह समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से आवास पर मिलने पहुंचे थे. वार्ता विफल होने के बाद कर्मचारी निदेशालय पहुंचे. जिसके बाद कार्य बहिष्कार जारी रहा था. वहीं विभाग के नये निदेशक राकेश कुमार से बातचीत के दौरान बातचीत विफल हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details