उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी व उत्तराखंड के लिए लखनऊ में महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली 27 नवंबर से, 1500 अभ्यर्थी लेंगी भाग

यूपी व उत्तराखंड के लिए लखनऊ में महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली (Women Military Police Agniveer Rally) 27 नवंबर से आयोजित की जाएगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 7:52 AM IST

लखनऊःलखनऊ में अग्निवीर पुरुष भर्ती के बाद अब अगला चरण महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर भर्ती का है. महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली (Women Military Police Agniveer Rally) 27 नवंबर से लखनऊ के आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में शुरू होने वाली है. रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी और भारतीय सेना में शामिल होने का प्रयास करेंगी.

मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में महिला सैन्य पुलिस के लिए यह दूसरी भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. दोनों राज्यों (यूपी और उत्तराखंड) से 1500 से अधिक अभ्यर्थी CEE परीक्षा के चरण के बाद अब भर्ती रैली में भाग ले सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण हुए हैं.

चयन के बाद चयनित अभ्यार्थियों को देश भर में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात होने से पहले बेंगलुरु के सैन्य पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण से गुजरना होगा. सेना अधिकारियों ने चयन के दौर से गुजर रहे योग्य अभ्यार्थियों की सराहना की है और उन्हें सलाह दी है कि वे दलालों और एजेंटों से दूर रहें. सेना अधिकारियों ने भी रैली व्यवस्था में भरपूर समर्थन देने के लिए नागरिक प्रशासन की सराहना की है.



बता दें कि 16 से 22 नवंबर के बीच आर्मी चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज ग्राउंड में पुरुष अग्निवीर भर्ती हुई थी, जिसमें लखनऊ समेत 13 जिलों की विभिन्न तहसीलों के लगभग 11 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details