लखनऊ : राजधानी पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला एक अस्पताल (commits suicide in Lucknow) में नर्स के पद पर कार्यरत थी. मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, विनोद यादव, पत्नी अनीता यादव, बेटी सपना यादव, खुशी यादव और बेटे आकाश यादव के साथ पिपराघाट, थाना गौतम पल्ली लखनऊ में रहते हैं. विनोद यादव ने अपनी बेटी सपना का विवाह 18 महीने पहले पीजीआई लखनऊ के रहने वाले आशीष यादव से बड़ी धूमधाम से किया था. परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, जिसके चलते गौतमपल्ली कोतवाली पुलिस और पीजीआई पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
परिजनों के मुताबिक, आशीष यादव लुलु मॉल में काम करता है. पिछले कुछ दिनों से किराए पर सेक्टर 12, बरौली खलीलाबाद में पत्नी के साथ रह रहा था. लड़ाई झगड़े के बाद सपना दो दिन से मायके में थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार करीब एक बजे वह अस्पताल ड्यूटी जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकली थी. जब काफी देर तक फोन नहीं आया तो भाई आकाश ने सपना को फोन किया तो जवाब नहीं मिला. अस्पताल फोन किया तो जवाब मिला कि वह ड्यूटी पर नहीं है. आकाश ने अपने दोस्त तेलीबाग निवासी अनुज को फोन किया और बरौली खलीलाबाद जाकर देखने को कहा. करीब पौने तीन बजे अनुज पहुंचा. थोड़ी देर में आकाश भी पहुंच गया. दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. आकाश ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सपना ने सोसाइड कर लिया था.