लखनऊ: राजधानी के कोतवाली पारा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फर्जी सचिवालय कर्मी बन महिला को अपने जाल में फंसा लिया. लाखों रुपये की ठगी करने और महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले उदित अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नौकरी का झांसा देकर करता था महिला का शोषण, गिरफ्तार - accused udit awasthi
राजधानी में फर्जी सचिवालय कर्मी बनकर एक व्यक्ति ने महिला को जाल में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. महिला के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी उदित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नौकरी दिलाने का झांसा देकर करता रहा शोषण
पारा कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पारा थाना क्षेत्र में उदित अवस्थी नामक युवक से मुलाकात हुई थी. उदित अवस्थी मथुरा जिले का रहने वाला है. उससे उसकी फोन पर बात होने लगी. उदित अवस्थी ने महिला से बात करने के दौरान सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इस पर वह उदित अवस्थी के झांसे में आ गई और उसने उदित को करीब 22 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद आरोपी ने महिला का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. इस पर महिला को अपने को को ठगे जाने का एहसास हुआ. महिला ने उदित से पैसे वापस मांगे तो उसने महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. महिला ने इसकी शिकायत पारा पुलिस से कर दी.
मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
महिला के मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही पारा पुलिस उदित की तलाश कर रही थी. रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि उदित आलमबाग बस स्टॉप के पास खड़ा है. पुलिस ने उदित को घेर कर पकड़कर जेल भेज दिया है.