लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के भाई का कहना है कि बुधवार की रात यह सूचना मिली की बहन का शव लोकबंधु अस्पताल में है. अस्पताल पहुंचने पर ससुराल पक्ष का कोई भी वहां मौजूद नहीं था. परिजनों ने इस मामले में थाना कृष्णा नगर में तहरीर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
मृतका के भाई शैलेंद्र ने बताया कि छोटी बहन की शादी 2012 में कनौसी के रहने वाले विष्णु प्रताप सिंह के बेटे नागेंद्र सिंह हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक था, फिर कुछ दिनों बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और बहन को परेशान करते थे. उसने यह बात कई बार बताई थी. फिर कुछ दिन बाद सब कुछ सामान्य हो गया.