लखनऊ :राजधानी में विधानसभा और सीएम आवास के सामने आत्मदाह के प्रयास की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. यहां गैर जनपदों के लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और सुनवाई न होने के बाद आत्मदाह जैसा कदम भी उठाते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बुधवार को सीएम आवास के बाहर देखने को मिली. यहां पर बाराबंकी से आई महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया लेकिन जब तक आग लगाती, तब तक वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
सीएम आवास के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश - ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा
राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. यहां बाराबंकी जिले से आई महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल बाराबंकी निवासी महिला जिसका नाम मीना देवी बताया जा रहा है. उसने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली बाराबंकी में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट लगा दी है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर यह महिला बुधवार को सीएम आवास पहुंची. सीएम आवास के पास यह महिला कुछ देर खड़ी रही और एकाएक खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कने लगी. तभी सीएम आवास पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की निगाह पड़ गई, उन्होंने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर उसको हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया.
गौतम पल्ली इंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि बाराबंकी निवासी महिला मीना देवी सीएम आवास पहुंची थी. उसको मिट्टी का तेल खुद पर छिड़कते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. यहां महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा कोतवाली बाराबंकी में उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. जिस पर उसका कहना है कि पुलिस इस मामले पर चार्जशीट लगा दी है, लेकिन उसको घर में रहने नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल उसकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर समझा बुझा कर वापस बाराबंकी पुलिस के साथ भेज दिया गया है.