उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accidents In Lucknow : सड़क हादसों में महिला व बुजुर्ग की मौत, दो घायल

राजधानी समेत प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. दो अलग-अलग सड़क हादसों में अपार्टमेंट के बाहर खड़ी महिला व मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ :राजधानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में महिला सहित बुजुर्ग की मौत हो गई. पहला मामला हुसैनगंज अंतर्गत का है. यहां अपार्टमेंट के पास खड़ी एक महिला को बेकाबू बाइक सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर बीकेटी थाना अंतर्गत मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग की बाइक सड़क पर पड़ी बजरी से अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई और हादसे में बेटे और पोते को भी चोट आई है.


शहर में हुए अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगो की सासें थम गईं. पहला मामला हुसैनगंज का है, जहां सोमवार को आशा कश्यप (52) निवासी पुराना किला बाबू बनारसी दास थाना हुसैनगंज सनी होम अपार्टमेंट के पास खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी जिससे महिला घायल होकर सड़क पर गिर गई. इलाज के लिए महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका की बेटी शिवानी कश्यप ने बाइक सवार युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मोड़ के पास सड़क के किनारे पड़ी बजरी एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई. बाइक सड़क किनारे पड़ी बजरी पर जाने से अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें बाइक सवार धीरेंद्र सिंह (71) की मौत हो गई. हादसे में उनके बेटे और पोते को भी चोटें आई हैं.


विनय ने बताया कि 'पिता धीरेंद्र भाई विनीत और भतीजे के साथ मुंडन समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे. चंद्रिका देवी मोड़ के पास बाइक सड़क किनारे पड़ी बजरी पर चली गई. बाइक अनियंत्रित होने से सभी गिर गए. हादसे में धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं विनीत और युग को मामूली चोट लगी है. घायल धीरेंद्र को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें : बनारसी लंगड़ा आम और बनारस के पान को मिला जीआई टैग

ABOUT THE AUTHOR

...view details