लखनऊ : यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया पर उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में पत्नी ने आईपीएस अधिकारी पति का अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने की बात लिखी है. पत्नी के आरोप के बाद सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आईपीएस के निलंबन की मांग की है.
आईपीएस अधिकारी पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, नूतन ठाकुर ने की निलंबन की मांग
यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया पर उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. शिकायती पत्र में पत्नी ने आईपीएस अधिकारी पति का अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने की बात लिखी है.
शिकायती पत्र में पत्नी ने लिखा है कि पति को मोबाइल पर आपत्तिजनक बातचीत करते हुए उसने देखा है. आईपीएस अधिकारी अन्य महिलाओं से व्हाट्सएप, वीडियो कॉल, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम आदि के जरिए अस्वीकार्य बातचीत करते हैं. पति के इस व्यवहार से वह काफी मानसिक तनाव में है. वहीं शिकायत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आईपीएस अधिकारी के निलंबन व बर्खास्तगी की मांग की है.
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने बताया कि सीबीआई में कार्यरत आईपीएस ऑफिसर पर लगे आरोप अत्यंत गंभीर हैं. पत्नी स्फूर्ति ने अपने पति के अनैतिक व चरित्रहीन आचरण के कई साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि चौरसिया का यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के विपरीत है. अगर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं तो अखिलेश कुमार चौरसिया सेवा में रहने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि अविलंब चौरसिया को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए. साथ ही अगर उन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए.