लखनऊ :राजधानी के बख्शी के तालाब एयरफोर्स से 27 नवंबर की रात लखनऊ से जोधपुर ले जाए जा रहे फाइटर जेट प्लेन का एक पहिया चोरी हो गया. जब ट्रेलर ड्राइवर को इसकी भनक लगी तो उसने तुरंत डायल-112 को सूचित किया. मौके पर पहुंची डायल-112 ने ट्रेलर से पूछताछ कर उसकी तहरीर पर आशियाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि लखनऊ के बक्शी ताल एयर बेस से एक फाइटर जेट के 5 टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे. 27 नवंबर की रात करीब 2:00 बजे सेना से संबद्ध ट्रेलर नंबर आरजे 01 जी ए 3338 टायर लोड करके निकला. ट्रेलर ड्राइवर मायापुर अजमेर कर रहने वाला है. ट्रेलर ड्राइवर हेम सिंह रावत के मुताबिक लखनऊ के शहीदपथ पर ही एचआर होटल के पास जाम लगा था. जाम के बीच ट्रेलर के पीछे कई गाड़ियां लगी थीं.
ड्राइवर के मुताबिक उन्हीं गाड़ियों में से एक स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने ट्रेलर का रास्सा काट दिया और एक टायर उतार लिया. ड्राइवर को कुछ शक हुआ. उसने गाड़ी किनारे लगाकर देखा तो ट्रेलर पर लदा लड़ाकू विमान का एक पहिया गायब था.
यह भी पढ़ें :सावधान ! धनी एप के जरिये साइबर ठग कर सकते है फर्जीवाड़ा, जानें क्या है मामला