लखनऊ:बंथरा के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र स्थित जंगल में मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस हादसे में खेतों में एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से गेहूं की फसल हुई जलकर राख संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगी आग
मंगलवार दोपहर बाद करीब 2:30 बजे बंथरा के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) स्थित जंगल के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस हादसे में खेतों में एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी.
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दोनों किसानों की करीब 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.