लखनऊ :सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होता है, ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की आराधना करने वालों पर भगवान शिव की कृपा बरसती है. इस दिन व्रत करने के साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने का विधान है. ज्योतिषशास्त्र अनुसार हर दिन के अनुसार कुछ विशेष उपायों को करने से घर में सुख समृद्धि आती है. साथ ही, लोगों को कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से –
क्या करने से लाभ होने की है मान्यता: माना जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को सोमवार के दिन सुबह नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नान कर लें. अब पूजा स्थल को साफ करने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें.
वहीं, ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि सोमवार की शाम को काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से आर्थिक लाभ होने की मान्यता है. बताया जाता है कि ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम हो जाता है. साथ ही जीवन की दूसरी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.