उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पांच दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क, इन स्थानों पर छाई रहेगी धुंध

यूपी में मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, (Weather will remain dry in UP) यूपी में आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 11:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में इन दिनों सुबह व रात के समय हल्की ठंडक (UP Weather Update) शुरू हो गई है. रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं दिन में तेज धूप निकलने से तापमान स्थिर बना हुआ है. फिलहाल रात और सुबह के तापमान कम होने की वजह से दिन में खिलने वाली धूप भी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं कर रही है. मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. नवंबर के प्रथम सप्ताह से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होने के कारण आइसोलेटेड स्थान पर भीषण कोहरा पड़ने की संभावना है. रविवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ व कानपुर जिला सबसे ठंडा रहा, लेकिन पर न्यूनतम तापमान 13.9 व 14 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.


यूपी में पांच दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क

प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी, वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी'.

मेरठ का तापमान

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.

आगरा का तापमान


गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया जो सामान्य है.

वाराणसी का तापमान


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.




मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के समय आइसोलेटेड स्थान पर धुंध छाई रहेगी.'

यह भी पढ़ें : 23 October 2023 Rashifal : मां सिद्धिदात्री की कृपा से इन राशियों के काम होंगे सिद्ध, मिलेगी बड़ी सफलता

यह भी पढ़ें : वृद्ध के शरीर को मुखग्नि देने की हो रही थी तैयारी, तभी शरीर में हुई हरकत तो मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details