लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में इन दिन-रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है. दिन में भी अधिकतम तापमान 30 के आसपास रिकॉर्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं. सुबह-शाम के समय ठंड में वृद्धि हुई है. दिन में भी गर्मी का एहसास खत्म हो गया है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 19 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय को प्रभावित कर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में ठंड में वृद्धि हो सकती है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. रात और दिन के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. दिन में आसमान साफ रहा, धूप निकली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छायी रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.