लखनऊ :वायुमंडल में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन उनका असर अभी उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ रहा है. ऐसे में आने वाले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. एक सप्ताह बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना है. जिससे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. धीरे-धीरे ठंडक में इजाफा होगा सुबह के समय कोहरा के साथ ही ओस भी गिरेगी. बुधवार को बिजनौर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद
उत्तर प्रदेश में जल्द ही बारिश के आसार: मौसम वैज्ञानिक