उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Report : उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, नवंबर के पहले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ असर कमजौर पड़ गया है. इससे मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण का असर कुछ दिनों बाद यूपी समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिलेगा. फिलहाल आगामी पांच दिनों तक यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:48 AM IST

लखनऊ :वायुमंडल में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन उनका असर अभी उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ रहा है. ऐसे में आने वाले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. एक सप्ताह बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना है. जिससे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. धीरे-धीरे ठंडक में इजाफा होगा सुबह के समय कोहरा के साथ ही ओस भी गिरेगी. बुधवार को बिजनौर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम का पूर्वानुमान.








प्रमुख शहरों का तापमान


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग की चेतावनी.


प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.







यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद

उत्तर प्रदेश में जल्द ही बारिश के आसार: मौसम वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details