लखनऊ:राजधानी में मौसम की लुका छुपी का खेल लगातार जारी है. लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर कोहरे के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई और मौसम ने लोगों को दिन में भी ठिठुरने पर मजबूर किया. वहीं शनिवार को दिन भर धूप की लुका छुपी का खेल जारी रहा, लेकिन धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों तथा कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं, जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी और बढेगी.
शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. रविवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह कोहरे के साथ साथ ठंडी हवा भी चल रही है, जिससे दिन के तापमान में कमी रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश में जल्द ही शीत लहर चलने का अनुमान है. पारा धीरे-धीरे और नीचे जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छुटपुट बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पाकिस्तान से सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ऐसे में पहाड़ों पर दबाव की स्थिति है, लिहाजा बारिश के आसार बन रहे है.