लखनऊ: बीते दिनों हुई तेज बारिश का असर लखनऊ की हवाओं में देखने को मिल रहा है. यहां मौसम पूरी तरह साफ है. सुबह व शाम चलने वाली हवाएं मौसम को सर्द कर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम हल्का कोहरा में देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह से ही धूप खिली रहने के कारण ठंडक अपने प्रचंड रूप पर नहीं पहुंच पा रही है. धूप खिलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
राजधानी लखनऊ में सुबह के समय धुंध पड़ने की संभावना है वहीं रात के समय तापमान में गिरावट के कारण ठंडक का एहसास होगा.
प्रशासन ने कसी कमर
उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकारी विभागों ने भी कमर कस ली है. नगर निगम विभाग ने रैन बसेरा बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. जिससे सर्दी के मौसम में सड़क पर सोने वालों को कोई परेशानी न हो.