उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेदर अलर्ट ! दो दिनों तक घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी, मौसम वैज्ञानिक से जानें कब मिलेगी निजात

उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक घने कोहरे और शीत लहर से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करके लोगों से ऐहतियात बरतने की हिदायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:14 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दोनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घने कोहरे ने यातायात के साधनों पर विराम लग गया है. साथ ही दिन में धूप न निकलने के कारण लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों से कामों बेस यही स्थिति सभी जिलों में है. आगे दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो दिनों तक घना कोहरा तथा कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं मध्य यूपी से सटे इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.

यूपी के मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा व कहीं माध्यम कोहरा छाया रहेगा. आइसोलेटेड स्थान पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है. साथ ही 30 से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. मध्य यूपी से सटे इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दो दिनों के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से हल्का बदलाव होगा और दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में घना कोहरा तथा कोल्ड डे की स्थिति बनेगी.

हालांकि दो दिनों बाद पश्चिमी विक्षोंभ में परिवर्तन होने तथा आसमान साफ होने से धूप खिलेगी और कोल्ड डे की स्थिति से निजात मिलेगी. उसके बाद मौसम सामान्य बना रहेगा. सुबह व शाम के समय ठंडक जारी रहेगी. सात दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में फिर से कमी आने की संभावना है. जनवरी माह के अंत तक ठंड जारी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार घने कोहरे तथा कोल्ड डे की स्थिति से दो दिन बाद प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी. पश्चिमी विक्षोंभ के परिवर्तन से हवाओं का रूख चेंज होगा और दिन में आसमान साफ रहेगा तथा धूप खिलेगी. जिससे दिन के समय में पड़ने वाली सर्दी का असर कम होगा और कोल्ड डे की स्थिति से निजात मिल जाएगी..

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य, सात नवंबर से हिमालयी क्षेत्र में बदल जाएगा मिजाज

यूपी में मेरठ समेत कई जिलों का Temperature लुढ़का, जानिए अगले पांच दिनों कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details