लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से रात के तापमान में एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. जिससे सुबह व शाम को होने वाली ठंडक में इजाफा हुआ है. सुबह के समय गिरने वाले कोहरे में भी हल्की वृद्धि हुई है. दिन में आसमान साफ रहने तथा धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. फिलहाल अभी तक कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू नहीं हुई है. आने वाले सात दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. न्यूनतम तापमान ऐसा ही बना रहेगा.
आज फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 नवंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस सीजन मे सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ अपना असर नहीं छोड़ पा रहे हैं. जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तथा बारिश नहीं हो रही है. पहाड़ी क्षेत्र पर बर्फबारी व बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होता है. हालांकि इस बार सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के कारण अपना असर नहीं दिखा पा रहे हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों में अभी गुलाबी ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी के लिए प्रदेशवासियों को भी और इंतजार करना होगा.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा, धूप निकली. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खुलेगी. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.