लखनऊ:राजधानी में दशहरा के दिन सुबह से ही बारिश हो रही है. कुछ घंटे की बारिश इतनी तेज हुई की पूरा शहर जल भराव से डूबा (waterlogging situation in lucknow) हुआ है. पानी की निकासी नहीं हो रही है, जो कि साफ तौर पर नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है. जबकि इसके चलते लोगों को आवागमन करने में खासा दिक्कतें हो रही हैं.
दरअसल, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार को सूबह से तेज बारिश हो रही है. शहर के VIP इलाकों के साथ गली मोहल्ला जल भराव से डूबे हैं. नाला- नालियां चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री आवास के चंद कदम दूर सड़क पर जलभराव, सिविल अस्पताल से मुख्यमंत्री आवास की तरह जाने वाली सड़क बनीं पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है. इतना ही नहीं गोखले मार्ग शालीमार अपार्टमेंट (Gokhale Marg Shalimar Apartment) के सामने पूरी सड़क पर जलभराव, फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर समेत शहर के मोहल्लों और गलियों में पानी भरा हुआ है.