लखनऊ:विवादों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड (up shia central waqf board) के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर विवादों में हैं. वसीम रिजवी (wasim rizvi) ने इस्लाम की पवित्र किताब कुरान को बदलकर अपनी नई कुरान तैयार की है,सोमवार को जिसकी पहली कॉपी उन्होंने छपवाई. इस मौके पर वसीम रिजवी ने कहा कि यह पहली कॉपी वह देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी को भेजेंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुसलमान कुरान पढ़कर आतंकवादी होता चला जा रहा है. इसलिए असली कुरान को पढ़ना चाहिए.
26 आयतों को हटाकर बनाया नया कुरान
वसीम रिजवी ने सोमवार को अपना वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनके द्वारा लिखी गई कुरान असली कुरान है. इसको AIMPLB के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी को भेजकर उनसे इसके अध्ययन की मांग करेंगे. वसीम ने कहा कि उन्होंने 26 आयतों को हटाकर और नए क्रम से आयतों को जोड़कर यह कुरान तैयार की है. रिजवी ने कहा कि यह कुरान अहले बैत और हजरत अली समेत रसूल के परिवार के चरित्र पर आधारित है.
इसे भी पढ़ें-कुरान मजीद में फेर बदल, वसीम रिजवी को जेल भेजने की मांग
इस्लाम मोहब्बत का मजहब है ज़ुल्म का नहीं
वसीम रिजवी ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद बढ़ रहा है. अगर कुरान सही तरीके से नहीं पढ़ा गया तो आतंकवाद कभी नहीं रुकेगा. क्योंकि मुसलमान कुरान पढ़कर आतंकवादी होता चला जा रहा है. इस असली कुरान को पढ़ना चाहिए. ऐसी आयतों को निकाल कर बाहर देना चाहिए, जो इंसानियत के लिए खतरा और इंसान को इंसान से दूर करती हों. वसीम रिजवी ने कहा कि इस्लाम मोहब्बत का मजहब है जुल्म और ज्यादती का मजहब नहीं है.