उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी का आरोप, व्हाट्सअप पर मिल रही पाकिस्तान से हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें - अखिलेश यादव

अक्सर विवादों में रहने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बड़ा आरोप लगाया है. रिजवी का कहना है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर पाकिस्तान से हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो भेजे जा रहे हैं.

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी

By

Published : Jan 3, 2022, 2:34 PM IST

लखनऊ: अक्सर विवादों में रहने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बड़ा आरोप लगाया है. रिजवी का कहना है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर पाकिस्तान से हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो भेजे जा रहे हैं. वसीम रिजवी ने इसकी शिकायत चौक थाने में दर्ज कराई है.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में खुर्द बुर्द और शिया वक्फ संपत्तियों को बेचने के आरोप में CBI जांच झेल रहे वसीम रिजवी ने पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोला है. मीडिया में बयान देते हुए हाल ही में हिंदू बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान से सनातन धर्म की देवी-देवताओं और माताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की जा रही हैं.

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी

इसे भी पढ़ें - यूपी में बच्चों को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, CM YOGI बोले- ज्यादा खतरनाक नहीं है ओमीक्रॉन वायरस

वसीम रिजवी ने कहा कि उनको यह तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान के नंबर से भेजी गई है. रिजवी ने इसकी शिकायत चौक थाने में की है. वहीं, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि आप अपने आपको सेकुलर कहते हैं और हिंदुओं को आतंकी कहते हैं. रिजवी ने कहा कि देखिए किस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है.

लेकिन हमें मालूम है कि इस पर अपलोग कुछ नहीं बोलेंगे. रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान हुकूमत को चाहिए कि इस व्यक्ति को गिरफ्तार करें और फांसी पर लटकाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हिंदुस्तान से कोई भी सनातनी पाकिस्तान जाकर इस अपमान का बदला लेगा और इस व्यक्ति का सर लाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details