आज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान था. जो 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन वोटिंग अभी भी जारी है.
ELECTION BREAKING: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म - Budaun Election Live
18:09 February 14
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म
15:28 February 14
बरेली की सभी 9 सीटों पर होगी जीत: संतोष गंगवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनता से वोट करने की अपील की. संतोष गंगवार ने कहा कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है. बरेली की सभी 9 सीटों पर हम भारी मतों से जीत रहे हैं.
14:07 February 14
प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 में EVM खराब
बिजनौर के धामपुर विधानसभा में प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 में EVM खराब होने से मतदाता परेशान हो गए.
13:19 February 14
ताजीन फातिमा के साथ बेटा अजीब आजम और बहू सिदरा ने भी किया मतदान
रामपुर में सपा सांसद आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा ने बेटे अजीब आजम और बहू सिदरा के साथ मतदान किया.
13:02 February 14
EVM की शिकायत को लेकर सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई. कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी.
12:41 February 14
प्रदेश में एक बार फिर बन रही है BJP की सरकार: मंत्री बीएल वर्मा
BJP स्टार प्रचारक और मंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं के उझानी नगर पालिका बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल बरेली मंडल की सभी सीटों पर खिलने जा रहा है और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है.
12:03 February 14
बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी है डीपी यादव का बेटा कुणाल यादव
राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष और बाहुबली डी पी यादव ने पत्नी उमलेश यादव और बेटे कुनाल यादव के साथ बदायूं की सहसवान विधानसभा में मतदान किया. डीपी यादव ने राष्ट्रीय परिवर्तन दल से अपने बेटे कुणाल यादव को सहसवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
11:42 February 14
पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत
सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ब्लॉक सरसावा के इलाके के 227 बूथ पर राशिद अली खान पीठासीन अधिकारी थे.
11:19 February 14
ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंची दिव्यांग बुजुर्ग महिला
बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग बुजुर्ग महिला ठेले पर बैठकर वोटिंग करने पहुंची. महिला के इस कदम की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
10:07 February 14
बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर खिलेगा कमल: संजीव अग्रवाल
बरेली के कैंट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे 2017 के विधानसभा चुनाव में बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर कमल खिला था वैसे ही इस बार भी 2022 के चुनाव में बीजेपी का ही कमल खिलेगा.
09:10 February 14
आजम खान पर साधा निशाना, बोले- कौन जेल में पता नहीं
रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा के साथ वोट डालने पहुंचे. जहां वे आम आदमी की तरह लाइन में खड़े हुए और मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी महिलाओं की लाइन में खड़ी दिखाई दीं.
07:37 February 14
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डाला वोट, मतदान के पहले हनुमत धाम पहुंचकर भगवान का लिया आशीर्वाद
शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह ही अपना मतदान कर दिया है. मतदान के पहले सुरेश खन्ना हनुमत धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लेकर अपनी जीत की दुआ मांगी.
13:38 February 13
यूपी दंगल का आज दूसरा राउंड, 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. जहां वोट डालने के लिए मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं.