लखनऊः एसजीपीजीआई में शुक्रवार को वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे मनाया गया. इसके तहत वर्चुअल सेमिनार भी हुआ. इस वर्चुअल सेमिनार में देशभर के डॉक्टर्स और आम लोगों ने प्रतिभाग किया. इससेमिनार के जरिए एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स ने ऑर्गन डोनेशन कैसे कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताया.
SGPGI में हुआ ये खास कार्यक्रम, अंगों के बारे में दी गई ये जानकरी
वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर SGPGI में शुक्रवार को प्रज्वल सेमिनार के जरिए लोगों को ऑर्गन डोनेशन के लिए जागरूक किया गया. इस वर्चुअल सेमिनार में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ अन्य अधिकारी और देश भर के डॉक्टर्स ने प्रतिभाग किया.
ऑर्गन डोनेट करने पर जोर
SGPGI के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज एसजीपीजीआई के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमने वर्चुअल सेमिनार के जरिए लोगों को ऑर्गन डोनेशन के लिए जागरूक किया. एसजीपीजीआई में हम ज्यादा से ज्यादा अंग दान करवाने पर जोर दे रहे हैं. हमारे हॉस्पिटल में पहले से ही किडनी ट्रांसप्लांट की प्रोसेस चल रहा है. अब हम लिवर और हार्ट ट्रांसप्लांट की प्रोसेस भी जल्द शुरू करेंगे.
डायरेक्टर धीमन ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों के अंगों का ट्रांसप्लांट करवाने पर हम ज्यादा जोर देंगे जो ब्रेन डेड हो चुके हैं. क्योंकि, ब्रेन डेड पर्सन कभी भी ठीक नहीं हो सकता. ऐसे में उनके परिजनों से बात कर और काउंसलिंग करके ब्रेन डेड व्यक्तियों के अंगों का प्रत्यारोपण कर लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.