उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की होगी वर्चुअल बैठक

महिला एवं बाल विकास की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स और कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप के गठन के बारे में निर्देश दिया गया है.

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की होगी वर्चुअल बैठक
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की होगी वर्चुअल बैठक

By

Published : May 16, 2021, 10:04 AM IST

लखनऊः महिला एवं बाल विकास की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों और महिलाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान किए जाने के लिए मुख्यालय स्तर पर कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है. उन्होंने कार्यक्रम में जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड सेन्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 से प्रभावित बच्चों, महिलाओं के प्रकरणाों में निगरानी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया.

टास्क फोर्स में ये लोग होगें शामिल

इसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सदस्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सदस्य सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस सदस्य, केन्द्र प्रशासक, वनस्टाॅप सेन्टर सदस्य होंगे.

मीडिया के संदेशों का लेगी संज्ञान

प्रमुख सचिव ने बताया कि जिला टास्क फोर्स महामारी के दौरान अनाथ, परिवार विहीन और ‘देखरेख व संरक्षण की स्थिति में’ आने वाले बच्चों के बारें में विभिन्न मीडिया स्रोतों और डिजिटल प्लेटफाॅर्म मीडिया, सोशल मीडिया, न्यूज चैनल्स, अखबारों से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचार व संदेशों का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेगा. जिनमें कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने व देने या महिलाओं की तस्करी संबंधी पेशकश करता है तो चाइल्ड लाइन, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष किशोर पुलिस इकाई व बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

नियमित रूप से होगा कोविड परिक्षण व टीकाकरण

प्रमुख सचिव ने बताया कि जिला टास्क फोर्स अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल समस्त बाल व महिला देखरेख गृहों (राजकीय और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से संचालित) का नियमित निरीक्षण करेंगे. बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं की निगरानी और इन गृहों में नियमित कोविड-19 परिक्षण, कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य उपकरण व दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सा देखभाल व अस्पताल में भर्ती के लिए जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य एजेंसियों से सहयोग प्राप्त करते हुए आवश्यक प्रबंध कराएंगें. प्रमुख सचिव झिमोमी ने जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा कि स्तरीय टास्क फोर्स गठित करते हुए, इसकी बैठक प्रत्येक पक्ष में एक बार सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details