लखनऊ : रामराज स्थापना महामंच सहित शहर की 20 संस्थाओं ने रविवार को हिन्दू राष्ट्र का आवाह्न किया. निराला नगर स्थित जे.सी. गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कवि सम्मेलन भी आयोजन किया गया. इस मौके पर जे.सी. फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे.
'भारत को करनी चाहिए पहल'
महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि भारत ऐसा समृद्ध राष्ट्र बने जिसमें सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, प्रेम और विश्व बंधुत्व के संस्कार हों. हिन्दू वास्तव में केवल धर्म नहीं, बल्कि हीन भावना से रहित भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार है. विश्व में 13 देश हिन्दू बाहुल्य होने के बावजूद हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किए जा सके हैं. इस दिशा में भारत को पहल कर विश्व बंधुत्व के संस्कार को प्रसारित करना चाहिए. कार्यक्रम में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भिजवाया गया.