उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार चोर को पकड़ने के लिए सिपाहियों ने लगाई जान की बाजी, देंखे वीडियो

लखनऊ में पॉलीगन बाइक व्यवस्था में तैनात सिपाहियों की जाबांजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो सिपाही अपनी जान की बाजी लगाकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. यह वीडियो राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके का बताया जा रहा है.

बाइक सवार चोर को पकड़ने के लिए सिपाहियों ने लगाई जान की बाजी.
बाइक सवार चोर को पकड़ने के लिए सिपाहियों ने लगाई जान की बाजी.

By

Published : Oct 23, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:30 AM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों दो पुलिसकर्मियों की बहादुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को दो पुलिसकर्मी पहले रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन, वह (चोर) भागने की प्रयास करता है. इस बीच सिपाही छलांग लगाकर चोर को पकड़ने का प्रयास करते हैं. इस दौरान बाइक गिर जाती है और दोनों सिपाही काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में सफल होते हैं.

देखें वीडियो

पुलिस के टोकते ही भागने की कोशिश
लखनऊ के गाजीपुर इलाके में 19 अक्टूबर की रात बाइक सवार सिपाही अनुराग पांडे और नितेश सरोज को एक संदिग्ध युवक दिखाई देता है. इस दौरान सिपाही जैसे ही युवक (चोर) को रोकने की कोशिश करते हैं, वह भागने लगता है. इस बीच सिपाही अनुराग पांडे ने अपनी बाइक से छलांग लगाकर चोर को पकड़ लिया. लेकिन, चोर ने बाइक रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी. बावजूद इसके सिपाही अनुराग ने चोर को नहीं छोड़ा और कुछ दूर आगे जाने के बाद उसे बाइक समेत गिरा दिया. इसके बाद दोनों सिपाहियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कमिश्नर ने इनाम देने का किया ऐलान
इस दौरान सिपाहियों से खुद को छुड़ाने के लिए चोर ने दोनों सिपाहियों पर किसी धारदार चीज से वार किया, लेकिन सिपाहियों ने उसे नहीं छोड़ा. सिपाही अनुराग ने चोर को जमीन पर पटकने के बाद उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस बीच नितेश ने फोन कर अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली, जिसके बाद चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोर के साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने घेराबंदी की. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बहादुरी दिखाने पर दोनों सिपाहियों को 15-15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं उरूसा राना, सरकार की गलत नीतियों का करेंगे विरोध

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details