लखनऊः राजधानी की विकास नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और उत्तराखंड राज्य सहित कई जगह चोरी कर चुके हैं. खास कर ये शातिर चोर मंदिर, एटीएम आदि जगहों पर वारदात को अंजाम दिया करते थे. इनके खिलाफ करीब 12 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं. इनके पास से चोरी किए हुए करीब 35 लाख के सोने के आभूषण के साथ 4 लाख 40 हजार की नकदी बरामद हुई है.
गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों से पुलिस ने 35 लाख का सामान बरामद किया है, जिसमें एक सोने का छत्र भी है. साथ में एक अवैध असला भी बरामद किया गया है. इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद की मुख्य भूमिका रही है. इसमें एक साईं मंदिर में चोरी करने के बाद सीसीटीवी में ये चोर कैद हुए थे. चोरी के दौरान चोरों के द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की तरफ से सराहनीय कार्य के एवज में 5000 का इनाम दिया गया है.