लखनऊ :राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णानगर थाने की विजयनगर पुलिस चौकी पर शुक्रवार दोपहर सरोजनीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी का एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है.
कृष्णानगर थाने पर दर्ज कराया था मुकदमा :वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'वीडियो में दिख रहा सिपाही रंजन प्रताप सिंह है, जोकि वर्तमान में सरोजनीनगर थाने पर मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है और अलीनगर सुनहरा में रहता है. वीडियो में दिख रही महिला जिसके खिलाफ सिपाही ने किरायेदारी में रुपये की लेन देन को लेकर कृष्णानगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार को मुकदमे में आरोपित महिला पुलिस चौकी पर अपना सामान लेने आई थी. जहां मुकदमे में वादी सिपाही ने पुलिस के सामने ही महिला से अभद्रता करते हुए अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.'