उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पांचवें दिन सब्जी मंडी में हालात सामान्य, सब्जियों के दाम में आई गिरावट

देश भर में लॉकडाउन होने के बाद कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जरूरत के दुकानों पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है. साथ ही बाजारों में सब्जियों के दाम में आसमान छू रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थित सामान्य नजर आ रही है.

लॉकडाउन  के पांचवे दिन सब्जियों के दाम में आई गिरावट.
लॉकडाउन के पांचवे दिन सब्जियों के दाम में आई गिरावट.

By

Published : Mar 27, 2020, 4:30 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के पांचवें दिन सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में कुछ सुधार हुआ है. यहां एक-दो दिन पहले सब्जी और अन्य खाद्य सामाग्रियों के दाम आसमान छू रहे थे. वहीं शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद सब्जियों के दाम लगभग समान होते नजर आ रहे हैं. वहीं लोग भी सुरक्षा के प्रति भी सजग हैं. सब्जी मंडी में आने जाने वाला हर आदमी अपना मुंह मास्क और रुमाल से ढके हुए है.

बाजारों के आसपास पुलिस का पहरा

धीरे-धीरे लॉकडाउन के पांचवें दिन राहत वाली खबर सामने आई है, जहां सब्जियों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल था. उनके दाम को लेकर लोगों की शिकायतें थी कि सब्जी दुकानदार मनमाने रेट पर बेच रहे हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बाजारों के आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं सब्जी मंडी के बाहर रेट लिस्ट भी चस्पा की गई है, जिस पर सब्जियों के मूल्य निर्धारित किए गए हैं. निर्धारित मूल्य से कोई भी दुकानदार ज्यादा की सब्जी नहीं बेच सकता.

सब्जियों की कालाबाजारी पर प्रशासन की नजर

करोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से परिवहन के साथ सभी व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं. लॉकडाउन के बाद कुछ लोगों ने कालाबाजारी शुरू की थी, जिसको लेकर आम जनता खासा परेशान थी, जिसकी शिकायत को शासन ने गंभीरता लिया और मंडियों के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details