उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम में संचालित हो रही है बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां

लखनऊ में नगर निगम के द्वारा बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां संचालित की गई है. वहीं दूसरी तरफ नंबर प्लेट गायब होने के बावजूद भी धड़ल्ले से शहरों के गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. इसको लेकर जिम्मेदार नगर निगम अनदेखी कर रहा है.

etv bharat
बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां

By

Published : Mar 10, 2022, 6:55 PM IST

लखनऊ: नगर निगम जोन 3 में बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां संचालित की गई है. वहीं दूसरी तरफ नंबर प्लेट गायब होने के बावजूद भी धड़ल्ले से शहरों के गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. इसको लेकर जिम्मेदार नगर निगम अनदेखी कर रहा है.


नगर निगम जोन 3 अंतर्गत में कूड़ा उठान को लेकर संचालित होने वाली रोबोट, व डंपर सहित अन्य गाड़ियों के नंबर प्लेट गायब हो गए हैं. वहीं, गाड़ियों के आगे या पीछे किसी तरह के नंबर नहीं है. जिसको लेकर जिम्मेदार नगर निगम पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है.

दूसरी तरफ नगर निगम की लापरवाही के कारण आए दिन कूड़े उठाने वाली गाड़ियों द्वारा एक्सीडेंट की शिकायतें मिलती है. इसके बावजूद भी गाड़ियों की पहचान नहीं हो पाती हैं. वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन व यातायात पुलिस की अनदेखी भी देखने को मिल रही हैं. इसके चलते सड़कों के ऊपर बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही है. जिससे से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें:केजीएमयू के डेंटल डिपार्टमेंट ने किया बड़ा खुलासा, पहाड़पुर के 66 फीसदी बच्चों के दांत में कीड़े मिले



जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट से जब गाड़ियों के नंबर प्लेट व नंबर ना होने के बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. इसको संज्ञान में लेकर सभी गाड़ियों को फिटनेस किया जाएगा .साथ ही नंबर प्लेट लगाने का काम किया जाएगा. जिससे किसी तरह की लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details